अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 26 Sep 2025 11:32 AM IST

फरवरी-मार्च में मिलने वाली छात्रवृत्ति इस बार सितंबर में नवरात्र के अवसर पर छात्रों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। 


CM Yogi Adityanath distributes the scholorships to students.

कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ ही देर में प्रदेश के चार लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। बता दें कि फरवरी-मार्च में मिलने वाली छात्रवृत्ति इस बार सितंबर में नवरात्र के अवसर पर छात्रों को दी जा रही है।

loader

समाज कल्याण मंत्री बोले- जिन्हें पिछले वर्ष छात्रवृत्ति नहीं मिली, उन्हें भी दी जाएगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि योगी सरकार ने पिछले वर्ष 60 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी है। इस बार एक नई बात ये होगी कि जो बच्चे किसी भी कारणवश भले ही वो तकनीकी कारण रहे हों छात्रवृत्ति लेने से वंचित रहे हैं। उन्हें भी इस वर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी साथ ही एक ऐसी एप का भी विकास किया जाएगा जिसमें बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की पूरी जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *