
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : एएनआई
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश में 20 जुलाई को पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। सीएम ने इस वर्ष 36.46 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य दिया है, जिसके सापेक्ष वन विभाग ने 36.50 करोड़ पौधरोपण व उनके संरक्षण की तैयारी की है। बता दें कि प्रदेश के हरित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाना है। प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान में सभी विभागों व मंडलों के लिए भी लक्ष्य निर्धारण किया गया है।
बता दें कि वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन की ओर से 14.29 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 13 करोड़, कृषि को 2.80 करोड़, उद्यान विभाग 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.27 करोड़, राजस्व को 1.05 करोड़, नगर विकास को 44.97 लाख, उच्च शिक्षा को 22.54 लाख, रेशम को 14.19 लाख, लोक निर्माण को 14.93 लाख, रेलवे को 12.66 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है।
ये भी पढ़ें – यूपी: प्रदेश से रूठा मानसून, गलत साबित हुए मौसम विभाग के अनुमान, भारी बारिश की जगह दिखी धूप, उमस ने किया बेहाल
ये भी पढ़ें – यूपी में बाढ़: सरयू, राप्ती, शारदा, गर्रा नदियां उफान पर, सैंकड़ों गांव प्रभावित, शहर के अंदर तक घुसा पानी
इसी तरह जलशक्ति विभाग को 13.41 लाख, बेसिक शिक्षा को 15.43 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 19.91 लाख, उद्योग (एमएसएमई) को 15.55 लाख, औद्योगिक विकास विभाग को 7.73 लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 11.63 लाख, गृह को 10 लाख, पशुपालन को 7.26 लाख, ऊर्जा को 5.60 लाख, सहकारिता को 7.60 लाख, आवास विकास को 8.38 लाख, रक्षा को 4.95 लाख, प्राविधिक शिक्षा को 8.06 लाख, श्रम को 2.69 लाख, परिवहन विभाग को 2.53 लाख से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है।