यूपी उपचुनाव, झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 13 दिनों तक में 37 जनसभाएं ओर दो रोड शो करके सीएम योगी ने एनडीए के लिए माहौल बनाया।

{“_id”:”673c0012b5fbf0a2290451ed”,”slug”:”cm-yogi-adityanath-has-campaigned-for-13-days-for-up-by-election-jharkhand-and-maharashtra-assembly-elections-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Elections 2024: 13 दिन में 37 जनसभाएं… दो रोड शो, सीएम योगी ने बनाया माहौल; यहां रही सबसे ज्यादा डिमांड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
यूपी में उपचुनाव की तो गहमागहमी है ही, साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी बनी हुई है। तीनों चुनावों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिन तक प्रचार किया है। इस दौरान उन्होंने 37 जनसभाएं व दो रोड शो किए।
यूपी उपचुनाव में भी उन्होंने पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कीं। फूलपुर, मझवां, खैर व कटेहरी में सीएम की दो-दो रैली हुई। वहीं, गाजियाबाद व सीसामऊ में रैली व रोड शो किया। कुंदरकी, करहल व मीरापुर में भी सीएम ने भी एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।