यूपी उपचुनाव, झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 13 दिनों तक  में 37 जनसभाएं ओर दो रोड शो करके सीएम योगी ने एनडीए के लिए माहौल बनाया। 


loader

CM Yogi Adityanath has campaigned for 13 days for UP by-election Jharkhand and Maharashtra assembly elections

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


यूपी में उपचुनाव की तो गहमागहमी है ही, साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी बनी हुई है। तीनों चुनावों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिन तक प्रचार किया है। इस दौरान उन्होंने 37 जनसभाएं व दो रोड शो किए। 

यूपी उपचुनाव में भी उन्होंने पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कीं। फूलपुर, मझवां, खैर व कटेहरी में सीएम की दो-दो रैली हुई। वहीं, गाजियाबाद व सीसामऊ में रैली व रोड शो किया। कुंदरकी, करहल व मीरापुर में भी सीएम ने भी एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *