मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।
{“_id”:”673db44d912400164a07dd8f”,”slug”:”cm-yogi-adityanath-in-ayodhya-offered-prayer-to-ramlala-and-hanuman-garhi-2024-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या में सीएम योगी: सुग्रीव किले के प्रवेश द्वारा श्रीराज गोपुरम का किया अनावरण, रामलला के किए दर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सीएम योगी ने सुग्रीव किला के प्रवेश द्वार का किया अनावरण।
– फोटो : amar ujala
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे और सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।
यहां से वह सुग्रीव किला पहुंचे जहां उनका दक्षिण भारतीय परंपरा से संगीत की धुनों के बीच स्वागत किया गया। सीएम योगी ने यहां सुग्रीव किले के प्रवेश द्वार श्रीराज गोपुरम का अनावरण किया। बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि पथ चौड़ीकरण के दौरान सुग्रीव किला का मुख्य द्वार तोड़ा गया था जिसका आज मुख्यमंत्री ने अनावरण किया।
सीएम योगी का यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। आज प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।