{“_id”:”670294c8e271b65b4802ff6b”,”slug”:”cm-yogi-adityanath-inaugrated-36th-akhil-bhartiya-adhivaqta-tournament-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : 36वें एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, सीएम योगी बोले- टीम वर्क से बढ़ जाती है सफलता की गुंजाइश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 36वें अखिल भारतीय अधिवक्ता टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कप का अनावरण।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को खुद का आकलन करने का अवसर देती हैं। टीम वर्क से सफलता की गुंजाइश बढ़ जाती है। सीएम योगी ने यह बातें रविवार को इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एटवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद कहीं।
सीएम ने महिलाओं की भी टीम बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं, लेकिन खेल में आगे नहीं आती हैं। सीएम ने अगली बार टूर्नामेंट में महिला टीम को भी शामिल करने की अपील की। जज संगीता चंद्रा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल नई प्रेरणा देने के साथ ही मनोरंजन का भी एक प्रमुख साधन हैं। साथ ही खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को खुद का आकलन करने का अवसर भी देता है।
उन्होंने कहा कि खेल की गतिविधियां टीम भावना को बढ़ाती हैं। प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी जारी करने के साथ ही दोनों टीमों के कप्तान को किट भी वितरित किया।