नाथनगरी बरेली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव को समर्पित रुद्रावनम पार्क की सौगात देंगे। रुद्रावनम में भगवान शिव की कांस्य की प्रतिमा, भक्ति भरी धुनों के बीच लेजर लाइटिंग और म्यूजिकल फाउंटेन से शान बढ़ेगी।

नाथनगरी बरेली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव को समर्पित रुद्रावनम पार्क की सौगात देंगे। रुद्रावनम में भगवान शिव की कांस्य की प्रतिमा, भक्ति भरी धुनों के बीच लेजर लाइटिंग और म्यूजिकल फाउंटेन से शान बढ़ेगी।
रुद्रावनम की परिकल्पना बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने की। अपनी टीम के साथ वास्तुविद सुमित अग्रवाल से डिजाइनिंग कराई। सीएम के द्वारा शिलान्यास के साथ ही परिकल्पना को धरातल पर उतारा जाएगा। प्रस्तावित रुद्रावनम का मॉडल तैयार है। इसे मुख्यमंत्री के सामने बुधवार को प्रस्तुत किया जाएगा। रुद्रावनम में कांस्य की शिव प्रतिमा के साथ ही रंग बिरंगी लाइटों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन भी होगा। रुद्रावनम में ही मानसरोवर बनेगा। इस सरोवर के माध्यम से वर्षा का जल संचित होगा।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी बरेली को देंगे सौगात: रोजगार मेले में छह हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, मेधावियों को मिलेंगे टैबलेट
नौकायान के साथ पिकनिक आदि संभव हो सकेगा। शिव की महिमा के बखान के साथ नाथ मंदिरों का इतिहास एवं नाथ कॉरिडोर की फिल्म दिखाने की तैयारी की जा रही है। बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए ने बताया कि रामायण वाटिका के बाद रुद्रावनम, शहर के विकास को रफ्तार देगा। वहीं, बरेली में आध्यात्मिक एवं धार्मिक टूरिज्म का विकास होगा। इंडस्ट्री के साथ होटल आदि की स्थापना के लिए द्वार खुलेंगे। रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकेंगे।