CM Yogi can come to Aligarh between 6th to 10th February

सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह से दस फरवरी के मध्य अलीगढ़ आ सकते हैं। वह राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) समेत करोड़ों की लागत से कराए गए विकास कार्यों की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही लोधा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जनसभा लोधा क्षेत्र में आरएमपीएसयू के आसपास होगी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासनिक अफसर चौकन्ना हो गए हैं। प्रस्तावित जनसभा स्थल के खेत स्वामी किसानों से उनकी अनुमति लेने के लिए संपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है।

अमर उजाला पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन व करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण करने की संभावना जता चुका है। इस पर 29 जनवरी को मुहर भी लग गई। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अफसरों के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित सभास्थल, हेलीपैड समेत अन्य स्थानों के लिए मजिस्ट्रेट नामित करने लिए एडीएम सिटी एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *