
सीएम योगी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा की जिस नई टाउनशिप अटलपुरम की लाॅन्चिंग सीएम योगी आज करने जा रहे हैं, वो बेहद खास है। खास इसलिए भी है कि इस आवासीय योजना में हाई सोसाइटी जैसी सुविधाएं भी मिल रही है। आगरा विकास प्राधिकरण ने 36 साल बाद अटलपुरम नाम से ये आवासीय टाउनशिप तैयार की है। ये लगभग 22.42 अरब रुपये से विकसित होगी।
