CM Yogi instructed officers to maintain cleanliness system in Bareilly

सर्किट हाउस में सीएम के साथ जनप्रतिनिधि व अफसर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। अफसरों से विकास कार्यों की प्रगति जानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक रखें। अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराएं। डीएम, एसडीएम, तहसीलदार की अदालतों में लंबित राजस्व मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

सर्किट हाउस में सीएम ने पूछा, यहां नगर आयुक्त कौन है? वहां मौजूद नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स बोलीं- मैं हूं सर। सीएम ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था ठीक होनी चाहिए, समय पर कूड़ा उठना चाहिए। समाधान दिवस का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समाधान कराएं। अगर स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान हो तो लोगों को लखनऊ और गोरखपुर में मेरे जनता दर्शन तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। 

संभल की महिला का दिया उदाहरण 

पात्रता के आधार पर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को उन्होंने संभल की एक महिला का उदाहरण सुनाया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि संभल की महिला गोरखपुर तक पहुंची थी। जब वह मिली तो पता चला कि उसकी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा किया है। पुलिसवालों ने उसकी नहीं सुनी। मैंने दिन में महिला की परेशानी सुनी और रात में संभल के डीएम को फोन करके बताया तो महिला की जमीन से अवैध कब्जा हटा। उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई जिन्होंने लापरवाही बरती थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें