लखनऊ: उत्तर प्रदेश नेता विपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का CM योगी ने विधानसभा में दिया जवाब सांड से जल जमाव तक के आरोपों का CM ने दिया जवाब एक घंटे के भाषण मे उन्हे सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा,उनके वक्तव्य से यही लगा 2014,2017,2019,2022 का जनादेश् जनता ने ऐसे ही नही दिया..
दुष्यंत जी की यही लाइन है तुम्हारे पैर के नीचे जमीन नही-CM जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी है वो किसान गरीब दलित की पीड़ा क्या समझेंगे, पिछडो अति पिछडो के साथ इन्होने क्या व्यवहार किया ये पूरा प्रदेश जानता है-CMअगर खेती किसानी की बात होती है खेती के साथ बाड़ी भी जुड़ता है,सांड भी उससे जुड़ा है-CM
आप के समय ये बूचड़खाने में जाता था,हमारे समय मे ये किसान के पशुधन का पार्ट बना हुआ है,सदन मे सदस्यों ने बाढ़ सूखा पर बहुमूल्य सुझाव दिये,उत्तरप्रदेश मे अमूमन 15 जून तक मानसून आ जाता था,लेकिन इस वर्ष बारिश मानसून के अनुकूल बहुत संतोषजनक नही है, सामान्य से कम बारिश हुई,प्रदेश मे बड़ा हिस्सा सूखा है-CM उत्तरप्रदेश देश ही नही दुनिया का ऐसा भूभाग है जहाँ 86% भूमि सिंचित है,नहरों से सरकारी नलकूपों से और निजी नलकूपो से,उत्तरप्रदेश की इस विशिष्टता है इसी का परिणाम है कि देश के कुल कृषि योग्य भूमि का 11% भूमि उत्तरप्रदेश मे है, देश के खाद्यान का 20% उपज होती है-CM 2022-23 मे 427 करोड़ रु 12 लाख 14 हजार से ज्यादा किसानो को (बाढ़,सूखा,ओलावृष्टि अतिवृष्टि ) का मुआवजा दिया गया-CMनेता विरोधी को गोरखपुर की चिंता हुई, उन्हे बता दे रहा हूँ,कि कल शाम से 133 MM बारिश हुई, और गोरखपुर वासी मौज मे है,क्योंकि अब वहां जल जमाव नही है-CM
नेता विरोधी PDA की बात करते हैँ, चालीस वर्षो से पूर्वी उत्तरप्रदेश मे इन्सफलाइटिस का कहर रहा, पचास हजार से ज्यादा बच्चो की मौते हुई,
आपकी चार बार सरकार आयी क्या किया, क्या वहां PDA नही था क्या-CM
उत्तरप्रदेश मे दस करोड़ आपके लिए वोट बैंक हो सकता है हमारे लिए परिवार है,
स्वास्थ्य क्षेत्र,अस्पतालो मे व्यबस्था सुधरी है इसीलिए लोग आ रहे है,उन्हे विश्वास है-CM आप के पसंदीदा सांड को हम नंदी के रूप मे पूजा करते है-CM
प्रधानमंत्री आवास के 55 लाख लोग क्या PDA नही थे,उन्हे क्यों नही लाभ मिला,उन्हें हमने आवास दिये!!
लोहिया आवास के लिए सपा का कैडर तय करता था कि आवास किसे देना है!!
हमारी डबल इंजन सरकार ने प्रयागराज के भू माफिया से कब्जाई जमीन खाली कराकर वहाँ ग़रीबों को आवास दिया है.!!
नेता विरोधी दल बड़ी डिंगे हांक रहे थे की कोई बड़ा कुबेर का खजाना खोला था,अब इनके कुबेर के खजाने को भी सुनिए…मुख्यमंत्री राहत कोष से
2012 से 2017 तक कुल 552 करोड़ रु गरीबो को वितरित हो पाये थे..!!
2017 से 2023 तक –
लाभान्वित होने वाले लोगो की संख्या 1 लाख 37 हजार 990और राशि है 552 करोड़ की तुलना मे दो हजार 325 करोड़ रु.जिसे हमने वितरित किया…
इन लोगो ने किस तरह से प्रदेश मे काम किया…हमेशा धोखा देने की प्रवित्ति रही है इनकी…यही स्थिति आज भी है,हमेशा झूठ बोलना-CM

CM योगी/ शिवपाल अखिलेश पर कहा-
आपके रिहर्सल मे कमी रह गयी,सारी कथा सुनने के बाद उल्टा बोल रहे है,चाचा कुछ तो सिखा दें अभी बहुत फुरसत है-CM अभी 22 से 27 चल रहा है,आगे भी 27 से 32 तक भी चलेगा,
चचा अभी से तय कर लो नही तो 27 में सबसे पहले आप ही क्लीन बोल्ड होगे-CM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *