
सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने संविधान की उद्देशिका से छेड़छाड़ की थी। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया था, उसमें ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द नहीं थे। जब यह देश के नागरिक अधिकार निरस्त किए गए थे, इमरजेंसी थी, तब कांग्रेस ने चोरी छिपे तब इन दो शब्दों को संविधान में जोड़कर उसकी आत्मा का गला घोंटने का काम किया था।
योगी ने संविधान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर की अगुवाई में बनी संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी ने न्याय, समता और बंधुता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल कर देश को एक सशक्त भविष्य दिया। संविधान हर जाति, मत और मजहब के व्यक्ति को समान मताधिकार देता है। भाजपा सरकार ने संविधान के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत किया है। जो लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं, उनकी भावनाओं के बारे में देश की जनता को जानना जरूरी है। इनका चेहरा वास्तव में लोकतांत्रिक नहीं है।
ये तानाशाही, फासीवादी मानसिकता के साथ काम करने वाले लोग हैं। जब भी अवसर मिलेगा, ये अपनी हरकत से बाज नहीं आएंगे। दलित, अति पिछड़ी जाति के लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों के बारे में किस प्रकार की टिप्पणियां ये करते हैं, किसी से छिपा नहीं है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत कई मंत्री, विधायक और अधिकारी उपस्थित रहे।