मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 22.64 अरब रुपये की 545 परियोजनाओं की सौगात बरेली जिले के लोगों को देंगे। वह 223 उन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिनका लाभ सीधे जनता को मिलने लगा है या मिलना शुरू हो जाएगा। इसी तरह से जिले में होने वाले 322 विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

loader

Trending Videos

योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के लिए तैयारियां पूरी हो गईं हैं। जिला प्रशासन की तरफ से बरेली कॉलेज के मैदान पर जलभराव वाले स्थल को दुरुस्त करा कर इंटरलॉकिंग करवाई गई है। विभागों की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉल के सामने प्लाई भी बिछाई गई है। बरेली कॉलेज के मैदान पर आकर्षक तरीके तिरंगा पंडाल से बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें- UP: कल चार घंटे तक बरेली में रहेंगे सीएम योगी, सुरक्षा में 1600 पुलिसकर्मियों की लगाई गई ड्यूटी

यहीं विभिन्न विभागों से जुड़ीं योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे और रोजगार मेले को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके प्रतिनिधि 6000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर आते ही सबसे पहले स्टालों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह 545 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *