मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम चार बजे काशी आएंगे। मुख्यमंत्री काशी विद्यापीठ में रोपवे के स्टेशन के कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पांडुलिपियों के संरक्षण कार्य को देखेंगे। जेपी मेहता स्थित बाढ़ राहत केंद्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटेंगे। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद वे कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। बाढ़ राहत केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके अलावा निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री आगामी 11 सितंबर को माॅरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इसे भी पढ़ें; Flood in Ballia: 10 पक्के मकान नदी में डूबे, 60 हजार की आबादी प्रभावित; 10 गांवों की बिजली काटी
मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी की गंगा आरती, बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और सारनाथ जाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। फिलहाल मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। सीएम रविवार की सुबह नमो घाट से नक्खीघाट तक मोटरबोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे।