CM Yogi will solve political equations through enlightened conference in Bareilly

सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा की सियासी जमीन मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली मंडल के तीन जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तीन जिलों की चार लोकसभा सीटों को साधने के लिए सीएम योगी तीन अलग-अलग जनसभाएं करेंगे। इनके जरिये ही वे इन तीनों जिलों में पार्टी की ओर से चुनावी शंखनाद भी करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के चुनावी रथ के सारथी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली मंडल के पीलीभीत, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट को दो अप्रैल को मथेंगे। सीएम योगी का फोकस मुख्य रूप से बुद्धिजीवी वर्ग को साधने पर होगा। इसमें मुख्य रूप से चिकित्सक, इंजीनियर, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अधिवक्ता, विभिन्न विभागों और सेना के सेवानिवृत अधिकारी सम्मिलित किए जा रहे हैं। 

दो अप्रैल की सुबह मुख्यमंत्री विशेष विमान से लखनऊ से बरेली के त्रिशुल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से पीलीभीत  जाएंगे और यहां से रामा इंटर कॉलेज के सामने मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। यहां के बाद वे बदायूं के श्याम नगर स्थित लॉन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शरीक होंगे। दोपहर बाद वे हेलीकॉप्टर से बरेली आएंगे और बरेली इंटर कॉलेज में बरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के पक्ष के माहौल बनाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *