बरेली में छह अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में विकास और रोजगार को रफ्तार देंगे। करीब 336 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और 61 करोड़ के पर्यटन से जुड़े कार्यों का वह शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से 22.80 अरब के 588 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण प्रस्तावित है।

शहर के सभी सात नाथ मंदिरों को आपस में जोड़ने के लिए नाथ कॉरिडोर का काम चल रहा है। कॉरिडोर के विकसित होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। होटल, रिसॉर्ट, योग केंद्र, मल्टीलेवल पार्किंग और पब्लिक म्यूजियम जैसी सुविधाएं सृजित होंगी। इससे शहर अलग ही रंग-रूप में दिखने लगेगा। 

वहीं, दूसरी तरफ 129 करोड़ से बने यूनानी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू होने से रोगियों का इलाज आसान होगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संसाधन भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ऐसी ही परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें- UP Weather: बरेली में 24 घंटे में 86 मिमी बरसा पानी, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

बरेली कॉलेज मैदान पर तैयारियां तेज 

सीएम के आगमन को लेकर बरेली कॉलेज मैदान पर तैयारियां तेज हो गई हैं। अधिकारी लोकार्पण एवं शिलान्यास वाले कार्यों की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इन्हें मुख्यमंत्री स्वीकृति पत्र/चेक बांटेंगे। जनसभा स्थल पर प्रदर्शनी भी लगनी है। इसमें स्वरोजगार और नाथ कॉरिडोर की भी झलक दिखेगी। 

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एक हजार करोड़ के 386 कार्यों  का शिलान्यास होगा। इसी तरह 1260 करोड़ रुपये की लागत  वाले 220 कार्यों का लोकार्पण प्रस्तावित है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *