{“_id”:”6864dc11b386ff602f06a69e”,”slug”:”cmo-cms-and-dfo-stuck-in-the-lift-of-the-mahila-hospital-in-pilibhit-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pilibhit News: महिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे सीएमओ, सीएमएस और डीएफओ, कर्मचारियों के फूले हाथ-पांव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:43 PM IST
पीलीभीत के जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को लिफ्ट शुरू हो गई। बुधवार को खराब हो गई। लिफ्ट में सीएमओ, सीएमएस व डीएफओ फंस गए, जिससे अस्पताल में खलबली मच गई।
लिफ्ट के बाहर खड़े सीएमओ, सीएमएस व अन्य स्टाफ – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में बुधवार को सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा, सीएमएस राजेश कुमार और सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके फंस गए। वह लिफ्ट में करीब सात मिनट तक फंसे रहे। अधिकारियों के लिफ्ट में फंस जाने से कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। टेक्नीशियन को बुलाकर आनन-फानन लिफ्ट सही कराई गई।
Trending Videos
लिफ्ट से बाहर आने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। यह लिफ्ट एक दिन पहले ही शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अधिकारियों को मिलाकर करीब 10 लोग सवार थे। सभी पहले तल से तीसरे तल पर जा रहे थे। सीएमएस राजेश कुमार ने बताया कि तकनीकि खराबी आने से लिफ्ट लॉक हो गई थी। करीब पांच से सात मिनट फंसे रहे। लिफ्ट का ट्रायल किया जा रहा है। फिलहाल मरीजों और तीमारदारों को लिफ्ट का उपयोग न करने के लिए कहा गया है।