CMO inspected Bhangha and Hariharpurrani hospitals

सीएचसी भंगहा के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते सीएमओ।

श्रावस्ती। स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए मंगलवार को सीएमओ सीएचसी भंगहा व पीएचसी हरिहरपुररानी पहुंचे। यहां तैनात चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सहित मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

Trending Videos

सीएमओ डॉ. एके सिंह ने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर का जायजा लिया। इसके बाद लेबर रूम, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। एफआरयू कक्ष के निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी हाल जाना। वहीं, अस्पताल में मौजूद मरीजों से उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराएं। जिससे किसी मरीज व तीमारदार को कोई परेशानी न हो। इस दौरान संबंधित चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन  करते बसपा कार्यकर्ता  । संवाद

शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते बसपा कार्यकर्ता  । संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *