http://www.a2znewsup.com

         

Jalaun प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरी रमपुरा में CMO ने MLA के साथ निरीक्षण किया

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 6, 2025  #To provide facilities of PHC established as per the wishes of CM

                                                                                             ‌              पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरी रमपुरा का निर्माण कार्यदायी संस्था UPRNN द्वारा पूर्ण किए जाने के उपरान्त हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है पीएचसी का निर्माण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ आज मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन० डी० शर्मा द्वारा  सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के साथ निरीक्षण किया गया साथ में डॉ० एस० पी० सिंह बाल रोग विशेषज्ञ और अधीक्षक सीएचसी डकोर डॉ० इदरीस तथा ग्राम प्रधान उपस्थित थे सीएमओ द्वारा आज मरीजों को देखने की शुरुआत करते हुए मुख्यमन्त्री जी की मंशा के अनुरूप स्थापित पीएचसी का लाभ जनमानस को उपलब्ध कराने की शुरुआत की और शीघ्र ही स्टाफ और चिकित्सक की तैनाती कर पीएचसी स्तरीय सुविधाएं क्षेत्रीय जनता को दिलायी जायेगी उपस्थित रोगियों एवं क्षेत्र की जनता द्वारा उनके घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी और माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *