CM's program in Gida postponed again, now date will be decided after 19th

गोरखपुर में सीएम योगी। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गीडा में 10 फरवरी को संभावित कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते इसे स्थगित किया गया है। अगला कार्यक्रम अब 19 फरवरी को लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा की दो कंपनियां शामिल होंगी।

कालेसर जीरो प्वाइंट पर विकसित होने वाली आवासीय योजना की लांचिंग, सड़क, बिजली व जलनिकासी के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास और एक प्लास्टिक कंपनी के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित था। पहले यह कार्यक्रम तीन फरवरी को होना था, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह व उसके बाद हुई भीड़ के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया।

अगला कार्यक्रम 10 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन इसे भी टाल दिया गया है। गीडा की दो बड़ी कंपनियां केयान डिस्टीलरी और वरुण बेवरेज की पेप्सिको को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल किया गया है।

गीडा सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा की दो बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। अगला डेट अब 19 फरवरी के बाद तय होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें