{“_id”:”68f31cf602a36ecd4208fbee”,”slug”:”cng-car-catches-fire-from-power-line-in-mant-25-year-old-youth-burnt-alive-2025-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मथुरा में दर्दनाक हादसा…बिजली के तार से सीएनजी कार में लगी आग, युवक की जिंदा जलकर मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा में दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। वो कार से खेतों की ओर घूमने के लिए निकला था। बिजली का तार टूटकर कार पर गिर गया। कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
कार में जिंदा जल गया युवक – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत मांट-राया मार्ग पर पेट्रोल के पीछे खेत पर गाड़ी लेकर आये युवक की कार के ऊपर हाइटेशन लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे कार में भीषण आग लग गई जिसमें सवार जिंदा जल गया और मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर क़ाबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Trending Videos
शनिवार को कस्बा मांट राजा निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र महेंद्र मांट-राया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास अपने खेतों को तरफ़ घूमने आया था तभी कार ग्लैंजा टोयटा के ऊपर हाइटेशन लाइन टूटकर कार पर हुआ जिससे कार में अचानक से भीषण आग लग और अंकित जिंदा जल गया और मौके पर हो उसकी मौत हो गई। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि कार सीएनजी होने कारण अचानक से आग लग गई थी और जब तक दमकल को बुलाया गया तब तक कार में सवार जिंदा जल गया,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।