सीएनजी वाहन स्वामियों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सीएनजी के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। अब सीएनजी की कीमत 96.7 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
{“_id”:”673ecd1c85c9b01b25081234″,”slug”:”cng-price-hike-cng-becomes-costlier-than-petrol-burden-on-pocket-will-increase-so-much-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CNG Price Hike: महंगाई का झटका, पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी; इतना बढ़ेगा जेब पर बोझ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

CNG
– फोटो : Adobe Stock
सीएनजी वाहन स्वामियों की जेब पर भार बढ़ गया है। ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। अब ये 96.75 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इसकी कीमत पेट्रोल से भी अधिक हो गई है। पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर है।
ग्रीन गैस लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर किशन सिंह ने बताया कि आगरा और लखनऊ में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। पहले से 94 रुपये प्रति किलो कीमत थी, अब 96.75 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसकी वजह सरकार की ओर से मिलने पर वाली अनुदान में कमी होना है।
आगरा की बात करें तो यहां सीएनजी के 30 पंप हैं और रोजाना एक लाख किलो सीएनजी की खपत होती है। बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे से सीएनजी की बढ़ी दर लागू हो गई हैं।