Coal worth crores supplied to power plant without tender


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी /अलीगढ़। पारीछा पावर प्लांट एक बार फिर विवादों में घिर गया। तीन साल पहले प्लांट को हुए कोयला आपूर्ति में करोड़ों रुपये के गोलमाल का आरोप है। अब यह मामला विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति की बैठक के सामने उठने जा रहा है। अलीगढ़ के एमएलसी ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को होने वाली इस बैठक में यह मामला उठाने की तैयारी में हैं। उनका आरोप है कि पारीछा पावर प्लांट में बिना टेंडर कराए ही मनचाहे तरीके से कोयले की आपूर्ति कराई गई। इसकी आड़ में करोड़ों रुपये का गोलमाल हुआ। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पारीछा एवं हरदुआगंज (अलीगढ़) पावर प्लांट में वर्ष 2022 में दो लाख टन कोयले की आपूर्ति हुई। नियमों के मुताबिक आपूर्ति के लिए टेंडर कराया जाना चाहिए लेकिन पावर प्लांट अफसरों ने मनमाने तरीके से बिना टेंडर कराए कोयला मंगवा लिया। इसका खुलासा दो माह पहले एक रिपोर्ट से हुआ। यह मुद्दा बुधवार को विनियमन समीक्षा समिति की बैठक में उठाने की तैयारी है। इसे एजेंडे में भी शामिल किया है। नियम 111 के तहत विनियमन समीक्षा समिति की बैठक में इसे प्रस्तुत किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *