झांसी। शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में पत्रकार वार्ता बुलाई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्रकार वार्ता में आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लगने के बाद नए विकास कार्यों की शुरुआत नहीं हो पाएगी। पहले शुरू हो चुके काम ही जारी रहेंगे। नए निर्माण कार्यों के लिए सरकारी महकमे टेंडर भी नहीं करा सकेंगे। इससे बीडा के लिए नए गांवों की जमीन खरीद की प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है। अपर जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि आचार संहिता के दौरान जरूरी कामों के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति ली जाएगी। ब्यूरो
