सर्दी-जुकाम और वायरल के मरीज बढ़े 28 मरीज किए गए भर्ती
– सुबह से ही जिला अस्पताल में दिखी मरीजों की भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मौसम में हो रहा परिवर्तन बीमारियों को बढ़ा रहा है। जिले में बड़ी संख्या में लोग सर्दी जुकाम के साथ वायरल की चपेट में हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में सर्दी जुकाम के साथ वायरल के 28 मरीज भर्ती कराए गए। तीन मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम के साथ वायरल के मरीजों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है। शनिवार को अवकाश के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी 12 बजे तक थी। दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई। यहां 956 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें वायरल के साथ सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या 200 से अधिक रही। सर्दी जुकाम से पीड़ित तीन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। वहीं 28 मरीज जो सर्दी जुकाम के साथ वायरल बुखार की चपेट में थे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी चिकित्सक अपने क्षेत्र में रखें नजर
सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने सभी चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि मौसम बदल रहा है ऐसे में मरीजों की स्थिति पर विशेष ध्यान रखा जाए। बुखार और सर्दी जुकाम के मरीजों को समय से उपचार दिया जाए। पांच से अधिक मरीजों को दिक्कत होने पर तुरंत टीम भेजकर उपचार दिलाया जाए। सभी सीएचसी पर 24 घंटे मरीजों को भर्ती कर उपचार देने की व्यवस्था रहे।
इन बातों का रखें ख्याल
-सुबह-शाम फुल बाजू के कपड़े पहनें
-बच्चों को सुबह शाम नंगे पैर न टहलने दें
-कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें
– फ्रिज में रखे हुए फलों को थोड़ी देर बाहर रखने के बाद ही सेवन करें
-मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें
-रात को खुले आसमान के नीचे न लेटें
-जुकाम होने पर तुरंत उपचार लें