आगरा में शादी के दौरान तंदूर की ठंडी रोटी परोसने को लेकर बराती और घराती भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। दूल्हे की बहन बीच बचाव में घायल होकर बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

 



loader

Cold roti from tandoor caused chaos in wedding baraatis and gharaatis clashed groom's sister fainted

शादी बवाल (सांकेतिक फाइल)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अब्बास नगर में बुधवार रात निकाह की दावत में ठंडी रोटी परोसने पर विवाद हो गया। इस दौरान घराती और बराती आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। बवाल होते देख दूल्हे की बहन बीच बचाव कराने आई, तो उसे भी अनदेखा कर दिया। झगड़े में उसके सिर में चोट लग गई, जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। ये देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दूल्हे की बहन और एक अन्य घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *