मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन में तेज धूप और रात में गर्मी के बीच ठंडा पानी व शीतल पेय पीना बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। इनके सेवन से बच्चे खांसी, जुकाम, बुखार और गले में खराश की चपेट में आ जा रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चे अभिभावकों के साथ उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

Trending Videos

होली के बाद से मौसम एकदम बदल गया है। मौसम बदलने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी के कारण बड़ों के साथ बच्चों ने भी गुनगुना पानी पीना छोड़कर ठंडा पानी पीना शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के पूछने पर पता चल रहा है कि वे शीतलपेय का खूब सेवन कर रहे हैं। इस कारण उन्हें जुकाम और गले में खराश की समस्या हो रही है।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि गर्मी आने के साथ ही बच्चों ने भी एकदम से ठंडा पानी पीना शुरू कर दिया है। इससे उन्हें सांस फूलने व गले से घरघराहट आने की भी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें –  CM Yogi: गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में दिखेंगे सीएम योगी, आगरा में होने जा रही धर्मसभा…नाम रखा गया शंखढाल

बरतें ये सावधानी

डॉक्टर ने बताया कि अभी मौसम सामान्य नहीं है। ऐसे में बच्चों को अधिक ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करने दें। उन्हें सादा पानी ही पीने को दें। रात में कूलर चलाने से बचें। परेशानी होने पर चिकित्सकों से परामर्श लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *