Cold wave continues in Shravasti chill persists due to icy winds

ठंड बढ़ने पर अलाव का सहारा लेते लोग।
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के श्रावस्ती में रविवार का दिन काफी ठंडा मौसम रहा। देर शाम शुरू हुआ घने कोहरे का प्रकोप दोपहर तक जारी रहा। दोपहर बाद निकली धूप ने कुछ राहत दिलाया। इस बीच लगातार चल रही बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रही। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पूरे दिन अलाव का सहारा लेने को विवश रहे। इसके बावजूद तहसील प्रशासन की ओर से कई प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई। इससे लोग ठंड से बेहाल दिखे।

Trending Videos

जिले में मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है। शनिवार को खिली धूप के कारण लोगों को राहत मिली थी, लेकिन देर शाम शुरू हुआ घने कोहरे का दौर रविवार दोपहर तक जारी रहा। इससे रात में वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर तक छाए कोहरे व तेज रफ्तार से चली पश्चिमोत्तर बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई। 

कंपकंपाती ठंड से जूझे लोग

इससे कोहरा दोपहर तक फुहार बन कर बरसता रहा। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। दोपहर बाद निकली धूप भी धुंध के कारण लोगों को कोई खास राहत नहीं दिला पाई। तेज बफीर्ली हवाओं के कारण लोगों को कंपकंंपाती ठंड से जूझना पड़ा। 

अलाव का सहारा लिया

इसके बावजूद गिलौला कस्बा, तिलकपुर मोड़, लेंगडी गूलर, भंगहा मोड़, बरदेहरा मोड़, तुलसीपुर, मोहनीपुर सहित प्रमुख कस्बों व बाजारों में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठंड से बेहाल रहे। हालांकि गांव में लोग राहत के लिए खुद से लकड़ी आदि की व्यवस्था कर पूरे दिन अलाव का सहारा लेने को विवश दिखे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *