Cold wave increases problems of breathing and blood pressure patients

गोरखपुर में ठंड।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर में शीतलहर ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की दिक्कतें बढ़ा दी है। सबसे अधिक परेशानी सांस और उच्च रक्तचाप के मरीजों को हो रही है। ऐसे रोगियों की ओपीडी में संख्या बढ़ी है।

रविवार दोपहर में हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन सर्दी का सितम कम नहीं हुआ। सर्द हवाओं के चलते लोग कांपते रहे। कमरों में बैठे लोगों को भी सर्दी का अहसास हुआ। अचानक बिगड़े मौसम ने सांस के रोगियों की संख्या बढ़ा दी है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि बदलते मौसम में खास सावधानी रखनी चाहिए। जिनका रक्तचाप अनियमित रहता है, उन्हें भी इस मौसम में खास सावधानी बरतनी चाहिए। बंद कमरे में अंगीठी न जलाएं। ब्लोअर व हीटर जला रहे हैं तो कमरे में हवा आने के लिए रोशनदान को जरूर खुला रखें।

ये रखें खास ख्याल

  • सांस, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के मरीज हैं तो नियमित जांच कराते रहें।
  • बुजुर्ग और बच्चों पर मौसम में बदलाव का असर अधिक होता है, इसलिए विशेष सावधानी बरतें।
  • घर से बाहर निकल रहे हैं तो गर्म कपड़े का विशेष ख्याल रखें, कान ढककर चलें।
  • सांस के मरीज हैं तो अलाव, अंगीठी से दूरी बनाए रखें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *