Cold will increase with fog in Aligarh

कोहरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कोहरे के साथ सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। 20 जनवरी व 21 जनवरी को घने कोहरे के साथ बुधवार को बारिश होने की संभावना है। 26 जनवरी तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह कम है। न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। एएमयू के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अहमद मुज्तबा सिद्दीकी ने बताया कि मौसम का मिजाज बदल रहा है। बारिश की संभावना भी बन रही है। 

बच्चों ने की मस्ती, आज खुलेंगे स्कूल 

19 जनवरी को छुट्टी का दिन होने एवं कई दिन बाद सूरज के निकलने पर लोगों ने राहत महसूस की। बच्चे स्थानीय पार्क एवं खेल मैदान में पहुंच गए और दिन भर मस्ती की। शीतकालीन अवकाश के बाद 20 जनवरी से नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल खुलेंगे। 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहा। 15 जनवरी को स्कूल खुला, जिसमें करीब 5 फीसदी विद्या र्थी को उपस्थिति रही। इसके बाद शिक्षा विभाग ने 18 जनवरी तक अवकाश कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *