अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी ने उनके परिजनों को भी आहत कर दिया। भट्टागांव में रहने वाली कर्नल सोफिया की चचेरी बहन समेत अन्य भाई बहन एवं परिवार के लोग बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि ऐसी टिप्पणी असहनीय है। यह महिलाओं का भी अपमान है। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
कर्नल सोफिया की चचेरी बहन शबाना कुरैशी ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि जो व्यक्ति मंत्री पद पर है, उसकी ओर से ऐसी बात कहना शर्मनाक है। हमें सरकार पर पूरा भरोसा है। हमारा पूरा परिवार सेना में है। परिवार के कई लोग युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। वहीं, नौगांव में रहने वाला सोफिया के चाचा एवं चचेरे भाई रिजवान ने भी मंत्री विजय शाह के बयान को गैर जरूरी बताते हुए उसकी निंदा की। बता दें, इंदौर के महू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया था। हाईकोर्ट की फटकार के बाद मंत्री के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जबकि झांसी में भी यह मामला तूल पकड़ चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी विजय शाह के खिलाफ नवाबाद थाने में तहरीर दे चुके हैं।