Command of Bundelkhand handed over to people close to Akash Anand

आकाश आनंद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी के संगठन में व्यापक फेरबदल किया गया है। पार्टी के कद्दावर नेता आकाश आनंद के करीबियों को बुंदेलखंड की कमान सौंपी गई है। लालाराम अहिरवार और मुकेश अहिरवार को बुंदेलखंड प्रभारी बनाया गया है। ये दोनों झांसी और चित्रकूट मंडल में पार्टी का कार्य देखेंगे।

जालौन निवासी बृजेश जाटव और झांसी निवासी कैलाश पाल को झांसी मंडल की कमान सौंपी गई है। चंद्र दत्त गौतम और रविकांत मौर्या झांसी के जिला प्रभारी बनाए गए हैं। सुरेश चंद्र गौतम और श्याम पाल उर्फ छुन्नापाल को जालौन का प्रभारी बनाया है। राकेश कुशवाहा और रामस्वरूप ललितपुर के जिला प्रभारी बनाए गए हैं। आकाश आनंद के करीबी नेताओं में लालाराम अहिरवार, मुकेश अहिरवार और कैलाश पाल माने जाते हैं, जिन्हें फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

बुंदेलखंड में बसपा नेता आकाश आनंद का खासा प्रभाव रहा है। लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड के युवा वोटरों को साधने के लिए स्थानीय नेताओं की खास मांग पर आकाश आनंद की जनसभा हमीरपुर में तय की गई थी, लेकिन वह किसी कारण से निरस्त कर दी गई थी। इसी दौरान बसपा में काफी उथल-पुथल मची। प्रत्याशी बदलने से लेकर बुंदेलखंड में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे नेताओं को हटा दिया गया। आकाश आनंद के कई करीबी नेता इस बदलाव से प्रभावित हुए। इनमें लाला राम अहिरवार को बुंदेलखंड प्रभारी पद से हटा दिया गया, बाद में सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था। इसका नतीजा यह निकला कि बुंदेलखंड की चारों सीटों पर बसपा प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। सबसे ज्यादा हालत झांसी सीट पर खराब हुई। इसी स्थिति को सुधारने के लिए बसपा में बड़ा फेरबदल किया गया है। अब आकाश आनंद के अधिकांश करीबी नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *