Commission game: Collusion between ASHA and fake doctor 40 percent deliveries reduced in government hospital

आगरा में झोलाछाप के यहां छापा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


 झोलाछाप और आशाओं के गठजोड़ से सरकारी अस्पतालों में प्रसव घट गए हैं। कमीशन के लिए गर्भवती महिलाओं को निजी और झोलाछाप के यहां भेज रही हैं। इसके चलते बीते साल के मुकाबले करीब 40 फीसदी कम प्रसव हुए हैं। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

Trending Videos

आगरा में 18 सामुदायिक, 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें औसतन हर महीने 4400 प्रसव होते हैं। इस साल सरकारी अस्पतालों में प्रसव में बेहद गिरावट आई है। इस साल हर महीने औसतन 2600 प्रसव रह गए हैं। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कमी आई है। बीते साल हर महीने 3 हजार से अधिक प्रसव हुए थे, जो अब घटकर करीब 2200 रह गए हैं। शहरी आंकड़ों में बीते साल 14745 प्रसव सरकारी अस्पतालों में हुए और इस बार ये संख्या 9352 रह गई है। गिरते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट बनाई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *