
मृतक प्रदीप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के गोंडा में 1 फरवरी की शाम करीब पांच बजे नयावास नहर की पटरी पर मिले युवक के शव की देर रात शिनाख्त हो गई। परिवार के लोगों ने देर रात पहुंचकर शव की पहचान प्रदीप पुत्र राजकुमार उर्फ भूरा निवासी भालई, थाना सुरीर, जिला मथुरा के रूप में की। परिजनों के अनुसार प्रदीप नशे का आदी था। उसने भाई को वीडियो कॉल कर तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतक के भाई गोपाल ने बताया कि उनका परिवार पंद्रह वर्ष पहले अमृतसर में बस गया है। गांव में चाचा-ताऊ रहते हैं। 30 वर्षीय प्रदीप गांव में रह रहा था। उसकी पत्नी दो वर्ष पहले प्रेमी के साथ चली गई थी, तभी से वह मानसिक तनाव में नशा करने लगा था और नशे का आदी हो गया था। 1 फरवरी को वह गांव से गोंडा की ओर आया और शराब पी। इसके बाद शाम करीब पौने पांच बजे वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। अब जीकर क्या करेगा। पूछने पर बताया कि वह गोंडा में है।
भाई के अनुसार उन्होंने प्रदीप को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना और वीडियो कॉल पर बात करते हुए ही उसने अपनी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोपाल ने अपने चाचा को यह जानकारी दी कि प्रदीप ने गोंडा में किसी स्थान पर जाकर आत्महत्या कर ली है, और उसकी मौत हो गई है। इसके बाद परिवार सूचना पर परिजन देर रात गोंडा पहुंचे और शव की शिनाख्त की। थाना पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचने से पहले प्रदीप का मोबाइल और तमंचा कोई उठा ले गया। मोबाइल और तमंचा ले जाने वाले की खोज की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।