लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर 10 दिसंबर से शुरू हुए कार्यक्रम की श्रंखला में 19-23 दिसंबर तक संगोष्ठी, कवि सम्मेलन के साथ गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार
दिया जाएगा।
आयोजन स्कॉलेस इंटरनेशनल फोरम, कमला शिक्षण सेवा संस्थान और राष्ट्रधर्म के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। कार्यक्रम के संस्थापक व युवा कवि रामायण धर द्विवेदी ने बताया कि 19 को निबंध लेखन, 20 को काव्य लेखन प्रतियोगिता लखनऊ विवि के प्राचीन परिसर में होगी। 23 को समापन समारोह होगा।
