Competitive student fell from train in crowd of passengers, died after being hit by train

मृतक अनिल कुमार की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा से कानपुर होते हुए प्रयागराज महाकुंभ जा रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा छात्र ट्रेन में यात्रियों के अधिक दबाव के कारण गेट से नीचे गिरकर कट गया। लोको पायलट ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। मामला आउटर का होने के कारण रावतपुर पुलिस पहुंची और मृतक के पास में मिले आईकार्ड की मदद से सूचना परिजनों को दी।

Trending Videos

जिला एटा के निथौली कला थानाक्षेत्र के नगला खिल्ली गांव निवासी किसान लल्लू सिंह का बेटा अनिल कुमार (28) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार में मां शांति, तीन भाई धीरज, सुनील और अनिल था। वहीं एक शादीशुदा बहन सुनीता है। भाई धीरज ने बताया कि अनिल लेखपाल की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह बुधवार को लेखपाल की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयागराज जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान वह लेखपाल बनने के बाद घर लौटने की बात कह रहा था। वहीं उनकी महाराजपुर में आईटीबीपी की परीक्षा थी। इसलिए वह भी यहां आए हुए थे।

इसी दौरान गुरुवार सुबह सात बजे रावतपुर पुलिस ने अनिल का नाम बताकर ट्रेन से गुरुदेव क्रासिंग के पास हादसे में मौत की सूचना दी। वह अपने चचेरे भाई पुरुषोत्तम के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी बार अनिल से बुधवार को बात हुई थी। उसने बताया था कि ट्रेन में बहुत ज्यादा यात्रियों की भीड़ है। वह प्रयागराज में स्नान करने के बाद वहीं कमरा लेकर तैयारी करेगा। धीरज के मुताबिक ट्रेन में भीड़ के धक्के के चलते वह नीचे गिरकर कट गया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। परिजनों को जानकारी देकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *