अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sat, 06 Jul 2024 05:59 AM IST

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गांव तूरी निवासी एक महिला की मौत पर उसके पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टॉफ नर्स के खिलाफ तहरीर दी है।
दिनेश पुत्र देवीराम के अनुसार 28 जून को पत्नी पूजा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे। वहां पर शाम के समय स्टॉफ नर्स ने जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी पत्नी की मौत हो गई। दिनेश का आरोप है कि स्टाॅफ नर्स की लापरवाही के चलते उनकी पत्नी की मौत हुई है। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। मिले प्रार्थना पत्र पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
