(उरई जालौन) उरई: कालपी तहसील के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम चुर्खी निवासी बड़ी बिटटी पत्नी मिजाजी लाल ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके परिवार छह सदस्य है तथा उसका मकान बगैर छत के है जिसकी बजह से कई वर्षों से छपरा के नीचे परिवार सहित निवास कर रही है।पीडित महिला ने बताया कि बारिश के समय में परिवार को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।पीड़ित महिला ने अधिकारियों से मांग की है कि जांच करवा कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाये।