बैंक से ऋण न मिलने की पोर्टल पर शिकायत

loader

जालौन। नगर के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी दिलीप सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने तकरीबन दो वर्ष पूर्व भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में एनआरएलएम योजना के अंतर्गत बकरी पालन के लिए ऋण लेने के लिए आवेदन किया था। बैंक द्वारा जो कागजात मांगे गए उन्होंने वह सब कागजात बैंक को उपलब्ध करा दिए। अन्य जो भी औपचारिकताएं थीं वह भी पूरी कर दीं। छह माह तक शाखा प्रबंधक समेत फील्ड ऑफीसर उसे ऋण देने के लिए टहलाते रहे। कहा कि ऋण स्वीकृत होने वाला है जल्द ही उन्हें ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा। बाद में उसे क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय अकबरपुर भी भेजा गया। उसने तीन बार वहां का चक्कर लगाया। लेकिन जब ऋण देने का नंबर आया तो उन्होंने कोई गलत आख्या लगा दी। जिसके चलते उसे ऋण नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम से लेकर डीएम से भी शिकायत कर चुका है लेकिन अब तक उसे ऋण नहीं मिला है। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़ित ने जांच कराकर उसे ऋण दिलाने की मांग की है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *