मैनपुरी के सुल्तानगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुलने से स्कूली बच्चे परेशान होते रहे। बच्चे समय पर स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन शिक्षक नदारद थे, जिसके कारण उन्हें स्कूल के गेट पर ही इंतजार करना पड़ा। कुछ बच्चों ने तो थककर अपने स्कूल बैग गेट पर ही टांग दिए।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार 50 से कम बच्चों वाले प्राथमिक विद्यालयों को पड़ोसी स्कूलों में समायोजित करने का फैसला कर रही है, जिसका कुछ शिक्षक विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है कि जहां सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का आक्रोश
जलालपुर निवासी बालक राम पाल ने बताया कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक अक्सर देरी से आते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार शिक्षकों से समय पर आने का अनुरोध किया है, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है। एक अन्य ग्रामीण, मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल आमतौर पर समय पर खुलता है, लेकिन आज एक भी शिक्षक नहीं आया। उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।