loader

Confectioner's dead body found lying on the roadside



Trending Videos

झांसी। सीपरी बाजार में छोटी माता मंदिर के पास रहने वाले दीपक रायकवार (40) पेशे से हलवाई थे। भांजे करन रायकवार ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह काम पर दतिया जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद वे रात को घर नहीं आए। शुक्रवार को उनके साथ काम करने वाली दो महिलाएं घर पहुंची और बताया कि मामा की लाश ग्रासलैंड के पास सड़क किनारे पड़ी है। इस पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दीपक अविवाहित था और अपनी बहन चंदा के पास रहता था। परिजन ने दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *