Confirmation of death of 120 people due to stampede in Satsang in Hathras sending some bodies and injured Agra

एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व स्टाफ सक्रिय
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान पंडाल में भगदड़ मच गई। इसमें करीब 120 लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें से कई घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसके देखते हुए मेडिकल कॉलेज में अलर्ट किया गया है। 

डॉक्टरों को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। मेडिकल कॉलेज में पुलिस भी तैनात की गई है। वहीं कई शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा मोर्चरी भेजे जाने की सूचना है। हादसे के बाद आगरा में पुलिस-प्रशासन सक्रिय है। 

बताते चलें कि साकार हरि के सत्संग आगरा में भी कई बार हो चुके हैं। उनके स्वयंसेवक यातायात संभालने के लिए पहले से ही लगाए जाते हैं। आगरा में भी बड़ी संख्या में उनके अनुयाई हैं। सिकंदराराऊ के सत्संग में शामिल होने के लिए आगरा से भी अनुयाईयों के जाने का अंदेशा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें