{“_id”:”677d60910f0eaaeeed0c4725″,”slug”:”congress-brainstormed-on-preparing-organization-in-new-way-in-up-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कांग्रेस ने नए सिरे से संगठन तैयार करने के लिए किया मंथन, वर्तमान के साथ चार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बैठे साथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कांग्रेस ने नए सिरे से संगठन तैयार करने के लिए किया मंथन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इसमें संगठन को नए सिरे से तैयार करने पर मंथन किया गया। सुबह से शाम तक चली बैठक में विभिन्न जिलों से आए नेताओं से उनके जिले की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया गया। तय किया गया कि निरंतर सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं को जिला व शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी में तवज्जो दिया जाएगा।
Trending Videos
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का नजारा मंगलवार को बदला- बदला नजर आया। एक तरफा नेताओं के भाषण होने के बजाय विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया गया। जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से उनकी कार्यप्रणाली जानी गई। अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही भविष्य की रणनीति भी पूछी गई।
यह लोग रहे मौजूद
सवाल- जवाब के आधार पर संबंधित जिले के नेताओं की रैंक तैयार की गई। नए सिरे से संगठन तैयार करने के लिए आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में पहली बार प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री और राज बब्बर भी मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ ही पूर्वांचल जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल की भी उपस्थिति रही।
इन सभी नेताओं ने पूर्वांचल जोन में आने वाले सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर एवं गोरखपुर जिले के वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, सुप्रिया श्रीनेत, विधायक वीरेन्द्र चौधरी आदि भी मौजूद रहे।
आज होगी प्रयागराज जोन की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि आठ को प्रयागराज जोन की बैठक होगी। अलग- अलग दिन होने वाली इन बैठकों के जरिए विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से बातचीतक करके मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा। बैठक में सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने सुझाव दिए हैं। निरंतर सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सम्मान दिया जाएगा और उनकी क्षमता का आकलन करके उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।