संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह

Updated Sun, 03 Nov 2024 12:31 PM IST

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कड़वी सच्चाई तो देश के सामने यह है कि सत्ता संभालने के बाद पीएम समेत भाजपाई मंत्रियों ने सिर्फ झूठ बोलने का रिकार्ड बनाया है। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से बयान जारी कर सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश भर में युवाओं बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं।


Congress MP Pramod Tiwari said: Central government broke its promise to the public

प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सांसद कांग्रेस।
– फोटो : संवाद।



विस्तार


राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर किसानों, युवाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर वायदों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कड़वी सच्चाई तो देश के सामने यह है कि सत्ता संभालने के बाद पीएम समेत भाजपाई मंत्रियों ने सिर्फ झूठ बोलने का रिकार्ड बनाया है। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से बयान जारी कर सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश भर में युवाओं बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं, किसान व आम जनता महंगाई के मार से परेशान हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *