Congress -SP leaders burnt effigy of Amit Shah on issue of Ambedkar In Jhansi

गृहमंत्री का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेस-सपा नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ.भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। उनके इस बयान के विरोध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस और सपा के नेताओं ने इलाइट चौराहा पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया। हालांकि, पुतला दहन से पहले पुलिस वहां पहुंच गई और पुतला छीनकर अपने साथ ले गई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चौराहा पर ही धरना शुरू कर दिया। 

Trending Videos

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करना चाहते थे। उनका आरोप था कि डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित और वंचित वर्ग के भगवान हैं। ऐसे में गृहमंत्री द्वारा देश की संसद में उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

इससे पहले की सपा नेता गृहमंत्री का पुतला दहन कर पाते पुलिस पुतला लेकर थाने पहुंच गई। इस दौरान सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतल वापस लेने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शन कारियों में झड़प भी हुई। इसके बाद प्रदीप जैन आदित्य, सपा की युवजनसभा के जिलाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह यादव समेत प्रदर्शनकारी चौराहा पर ही गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *