Congress state chief says CM Yogi is trying to make false as a truth.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मंगलवार शाम बयान जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। कहा कि वह गलतबयानी के जरिए झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश और देश की जनता हकीकत से वाकिफ है और अब भाजपा के किसी भी नेता के बहकावे में नहीं आने वाली है।

Trending Videos

उन्होंने जारी बयान में कहा कि डा. आंबेडकर बंगाल विधानसभा से संविधान सभा में चुने गये थे पर उनकी सीट पूर्वी पाकिस्तान में चले जाने पर वह संविधान सभा सदस्य ही नहीं रह गये थे। आजादी के बाद संविधान सभा की प्रारूप समिति बननी थी तो उस पर परामर्श के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल दिल्ली में बिड़ला मंदिर के पीछे की दलित बस्ती में गये, जहां उन दिनों बापू रहा करते थे। वहां बैठक में डा. आंबेडकर का नाम तय हुआ तब डा. आंबेडकर को पहले सदन में लाना जरूरी था।

पंडित नेहरू ने पूना के एमआर जयकर को संविधान सभा से त्यागपत्र दिलाकर सीट खाली कराई। उस पर बम्बई प्रांत क्षेत्र से उपचुनाव में डा.अंबेडकर संविधान सभा के लिए सदस्य चुने गये। उन्होंने कहा कि जहां तक 1952 के लोकसभा चुनाव में आंबेडकर के हारने का सवाल है तो वह कांग्रेस से अलग पार्टी में थे और चुनाव में नेताओं के परस्पर सम्मान के बावजूद पार्टियां परस्पर चुनाव लड़ती ही हैं।

क्रिसमस की बधाई दी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह (प्रभु यीशु) के जन्मदिन क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का आशीर्वाद आप सभी प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और आप सभी के जीवन में खुशहाली बनी रहे। यह पर्व जरूरतमंदों की मदद करने तथा मिल-जुलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *