
मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर को हुए अग्निकांड के बाद रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय झांसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच में लीपापोती हो रही है, जबकि हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री की आवभगत में चूना डाला जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू का जायजा लेने के बाद कहा कि जरूरत से ज्यादा शिशु भर्ती होने की वजह से ओवरलोड के चलते घटना हुई है। घटना के बाद आज नौवां दिन है और किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई है। सरकार मेडिकल कॉलेज में नियमित प्राचार्य तक तैनात नहीं कर पाई है। कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अमेठी के गौरीगंज का अस्पताल सील करवा दिया था, लेकिन झांसी में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अजय राय ने चेताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रदर्शन करेगी। यूपी के संभल में हो रहे बवाल पर कहा सरकार इसको रोक नहीं पा रही है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार फेल है।
