
UP Police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के विजय नगर चौकी में तैनात सिपाही पर आराोपी को हिरासत से छोड़ने के एवज में सौदेबाजी कारने का आरोप लगा है। मंगलवार को सौदेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को डिलीट कराने के लिए चौकी इंचार्ज पर भी धमकाने के आरोप लग रहे हैं।
जीवनी मंडी निवासी जुबैर पर आरोप है कि सोमवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। बजरंग वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने डीसीपी सिटी को जांच के आदेश दिए। डीसीपी सिटी के निर्देश पर सोमवार रात हरीपर्वत पुलिस ने जीवनी मंडी से जुबैर को उठा लिया। रात में विजय नगर चौकी पर रखा।
जुबैर का भाई जावेद छुड़ाने के लिए पहुंचा। चौकी पर तैनात सिपाही विकास ने छोड़ने के एवज में सौदेबाजी की। आरोप है कि 50 हजार रुपये मांगे। वीडियो में सिपाही कह रहा है इससे ज्यादा तो मुकदमे में लगा दोगे। 20 हजार तो वकील ही ले लेगा। इतने तो जेल में जाकर ही दे दोगे। फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलेगा। दो साल नहीं लगेंगे सजा होने में। मामले की गंभीरता को समझो…। हिसाब से बताओ मैं साहब से बात कर लूंगा इतना दे रहा है।
जावेद ने बताया कि सिपाही अंत में 10 हजार रुपये पर मान गया। उसके पास तीन हजार रुपये थे। पैसा नहीं देने पर मंगलवार को 151 शांतिभंग में युवक का चालान कर दिया। उसे जमानत मिल गई। चौकी पर बातचीत का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया।
आरोप है कि वीडियो को डिलीट कराने के लिए चौकी इंचार्ज योगेश और सिपाही विकास युवक के घर पहुंचे। उसे धमकाया। सोशल साइट एक्स से वीडियो डिलीट कराने के लिए कहा। वहीं, इस संबंध में हरीपर्वत थाना प्रभारी ब्रिज किशोर का कहना है कि सिपाही के वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है।