{“_id”:”6969323a96b6df15dc087ebc”,”slug”:”constable-accused-of-seizing-tractor-trolley-and-releasing-it-etawah-news-c-216-1-etw1002-136347-2026-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: सिपाही पर ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर छोड़ने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चकरनगर। बुधवार शाम को सहसों थाना पुलिस ने गढ़ीमंगद के पास एक मौरंग लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। सिपाही स्वयं ट्रैक्टर चलाकर थाने ला रहा था तभी खनन माफिया के दलाल उसके संपर्क में आ गए। उन्होंने हनुमंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर उसे छोड़ने के लिए रुपये के लेनदेन की बात शुरू कर दी। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सीओ अवनीश कुमार सिंह को भेज दिया। शिकायत मिलने पर सीओ ने तुरंत दारोगा को मौके पर भेजकर ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में खड़ा कराया और खनन विभाग को सूचित किया। सीओ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मौरंग से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सिपाही की संलिप्तता सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
