constable died of heart attack in Indore who belong to Mathura

विनोद कुंतल (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी युवक की हार्ट अटैक से इंदौर में मौत हो गई। वह मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात था। घरवालों को जानकारी हुई तो रोना बिलखना शुरू हो गया। खबर फैली तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। पड़ोसी व मौजूद परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। बुधवार की देर शाम तक शव पहुंचने की उम्मीद है। 

मामला सौंख कस्बा के सहजुआ थोक का है। यहां के रहने वाले कल्यान सिंह का बेटा विनोद कुंतल वर्ष 2016 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती इंदौर के रावजी बाजार थाने में थी। मंगलवार की सुबह 8 बजे उसके सीने में दर्द उठा। इस पर वह ड्यूटी से कमरे में चला गया। 

कमरे में अचानक तबीयत बिगड़ी तो मकान मालिक ने उसे अस्पताल पहुंचाया। शाम करीब 4.30 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर आई तो घर में चीख पुकार मच गई। पत्नी निशा कुंतल, बेटे आबू और सोना का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन योगेश लंबरदार व पूर्व चेयरमैन भरत सिंह ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें