
आरोपी का घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा शहर कोतवाली की कृष्णा नगर चौकी के आर्मी गार्डन इलाके में रविवार देर रात जिम संचालक व उसकी पत्नी के झगड़े की सूचना पर पहुंचे सिपाही को बीच बचाव भारी पड़ गया। जिम संचालक ने सिपाही के सिर में ही डंडा मार दिया। सिपाही खून में लथपथ हो गया। जिम संचालक व उसके परिवार के सदस्यों पर एक मुकदमा घायल सिपाही व दूसरा पत्नी के पिता की ओर से दर्ज कराया गया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।
वाकये के अनुसार रविवार देर रात डेढ़ बजे करीब कृष्णा नगर पुलिस चौकी पर महोली गांव के बिहारी लाल परिवार के साथ पहुंचे। बताया कि उनकी बेटी पूजा की शादी आर्मी गार्डन में रहने वाले जिम संचालक विष्णु उर्फ भानू प्रताप के साथ मई 2023 में हुई थी। बेटी को वह घर में बंद कर पिटाई कर रहा था। चौकी से तत्काल धर्मेंद्र चौधरी नाम का सिपाही बिहारी लाल के साथ मौके पर पहुंचा। वहां लड़की और लड़का पक्ष में भिड़ंत हो गई।
जिम संचालक विष्णु डंडा निकाल लाया और हमला शुरू कर दिया। सिपाही धर्मेंद्र ने बीच बचाव कराया तो उसके सिर में ही डंडा दे मारा। सिपाही का सिर फट गया। यह देख विष्णु, उसका भाई गौरव, प्रवीण और पिता लेखराज मौके से भाग गए। इधर, सिपाही की सूचना पर चौकी व थाने से फोर्स मौके पर पहुंची। धर्मेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
देर रात घायल सिपाही की तहरीर पर शहर कोतवाली में विष्णु उर्फ भानू प्रताप, गौरव, प्रवीण पुत्रगण लेखराज निवासीगण आर्मी गार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी तहरीर बिहारी लाल की ओर से बेटी पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के संबंध में दी गई। इसमें भी इन्हीं आरोपियों को नामजद किया गया। सीओ सिटी प्रवीण कुमार मलिक ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।